December 23, 2024

थाना जयनगर पुलिस द्वारा सजग सूरजपुर अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन से किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सूरजपुर श्री आई० कल्याण एलिसेला के निर्देश पर आज दिनांक 25.08.2023 को थाना जयनगर पुलिस द्वारा सजग सूरजपुर अभियान चलाया गया जिसकी शुरूआत कम में युवाओं एवं आमजनों को जोड़ने हेतु थाना जयनगर के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कन्दरई मंदिर परिसर के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम कन्दरई, जमदेई, पेण्डरखी, रतनपुर, कोरेया, हर्राटिकरा, जयनगर, राजापुर, अजबनगर, परसापारा सहित पुरुष वर्ग के 12 तथा बालिका वर्ग के 4 टीम सहित कुल 16 टीम के करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया खेले गये कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से ग्राम कोरेया की टीम तथा इसी प्रकार पुरूष वर्ग से भी ग्राम कोरेया ग्राम की टीम विजयी रही विजेता एवं उपविजेता को तथा बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शोभराज अग्रवाल के द्वारा देकर पुरुष्कृत किया गया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सजग सूरजपुर, अभिव्यक्ति एप्प, नशाखोरी, जुआ सट्टा, सायबर फाड, गुड टच बेड टच से बचाव हेतु उपस्थित स्थानीय युवाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

खेल प्रेमियों एवं युवाओं में खेल को लेकर दिखा उत्साह – इस प्रतियोगिता में थाना क्षेत्र के करीब 20 ग्रामों के खेलप्रेमी युवा वर्ग के लोगों में प्रतियोगिता को देखने में काफी उत्साह एवं रूची देखा गया, इस प्रतियोगिता से निश्चित ही पुलिस एवं आमजनों युवाओं में मधुर संबंध के साथ नजदीकियां बढ़ेगी, आयोजन में करीब 2000 की संख्या में खेल प्रेमी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, सम्पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह नारायण, ग्राम पंचायत सरपंच कन्दरई उमाशंकर, रूपदास, महेन्द्र सिरदार, वेद प्रकाश मिश्रा, ननकू थापा, संजय, देवगुन राम, आरती यादव, निर्णायक के रूप में पीटीआई राजू सिंह, किरण चंद, टेमसाय, संजय सिंह, भग्गू, तपेश्वर तथा थाना जयनगर से थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, सउनि वरुण तिवारी, रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक साहू राजेन्द्र एक्का, महिला प्रधान आरक्षक संतोषी वर्मा, आरक्षक विकाश मिश्रा, रमेश कसेरा, जयदेव भारती, महिआ आरक्षक प्रमिला कुजूर, सैनिक जहांगीर, अली अकबर, सविता राजवाड़े, अनिता बड़ा उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *