December 23, 2024

2 माह से वेतन नहीं मिलने पर केतकी भूमिगत खदान के ठेका श्रमिक 4 दिनों से हड़ताल पर….काम ठप्प

2 माह से वेतन नहीं मिलने पर केतकी भूमिगत खदान के ठेका श्रमिक 4 दिनों से हड़ताल पर….काम ठप्प

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/समय पर वेतन नहीं मिलने पर केतकी भूमिगत खदान के ठेका श्रमिक हड़ताल पर है। पिछले चार दिनों से खदान ठप्प पड़ा है| बोले- वेतन नहीं मिलने से उधार लेकर चला रहे काम
जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी और अनदेखी के चलते दो माह से वेतन नहीं मिला। नाराज कर्मियों ने पिछले 4 दिनों से काम बंद हड़ताल कर दी है।

मजदूरों का कहना है कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेतन नहीं मिलने से उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है।

कर्मियों का कहना है कि उन्होंने पत्र के माध्यम से अधिकारियों को अपनी परेशानियों से अवगत कराया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया। इससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है।
श्रमिकों का आरोप है मेस में मिलने वाली भोजन भी खाने योग्य नहीं होती है।
कोल इंडिया के द्वारा निर्धारित एचपीसी वेतन का भुगतान न करते हुए मात्र ₹400 की दर से वेतन भुगतान किया जा रहा है।

प्रतिदिन 8 घंटे से अधिक काम लिया जा रहा है। वेतन से होने वाले सीएमपीएफ एवं अन्य कटौती के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं किया जा रहा है.और ना ही वेतन पर्ची प्रदान की जा रही है।
प्रतिमाह वेतन भुगतान की कोई निश्चित तिथि तय नहीं है।खदान में कार्य के दौरान चोट लगने पर इलाज की सुविधा एवं कंपनसेशन की सुविधा नहीं है। .

इस संबंध में जी एम, बी के चौधरी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कैमरे के सामने बात करने से बचते रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *