प्रतापपुर विधानसभा में दावेदारों की फौज कांग्रेस में आवेदन देने की मची होड़ एक साथ 31 प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी हेतु दिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को आवेदन.
प्रतापपुर विधानसभा में दावेदारों की फौज कांग्रेस में आवेदन देने की मची होड़ एक साथ 31 प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी हेतु दिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को आवेदन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/प्रतापपुर-कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही जिले के तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों को लेकर संभावित दावेदार आवेदन फार्म लेकर अपने-अपने विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन जमा करने पहुंचने लगे हैं। अभी तक सबसे अधिक दावेदार प्रतापपुर विधानसभा में सामने आये हैं। इसी क्रम में देश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार 17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक 31 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी के लिए आवेदन पत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतापपुर के अध्यक्ष कुमार सिंह देव वाड्राफनगर के ब्लॉक अध्यक्ष सुषमा यादव व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघुनाथ नगर अशोक जायसवाल को सौंपा है इस क्रम में वर्तमान विधायक डाक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मां माहामाया शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सूरजपुर शिव भजन सिंह मरावी आदिवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामदेव जागते पंचायती राज संगठन के संभागीय अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष सोनम सिह नगर पंचायत वाड्राफनगर के पार्षद विद्या चरण टेकाम नगर पंचायत जरही की पार्षद तुलसी सिंह आदिवासी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथनगर रामसुंदर सिंह मंजु संतोष मिंज देवी सोनम सिह राजेन्द्र सिह सुरेश के राम कांति सिह भारत पैकरा छोटेलाल तिर्की तुलसी सिंह गीता सोनपाकर महाप्रसाद श्यामले मंदिर पोया देवनारायण मराबी राम ब्रिज जगते विष्णु बिहारी तेज बलि सहित अन्य लोगों ने अपनी उम्मीदवारी का फॉर्म भरा है इस दौरान इन उम्मीदवारों ने वाड्राफनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व रघुनाथ नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को भी अपना आवेदन पत्र सौपा है इस प्रकार एक साथ 31 प्रत्याशियों के आवेदन जमा करने को लेकर पूरे विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है दावेदारों की लंबी सूची और चुनाव लड़ने की मची होड़ के बीच प्रतापपुर विधानसभा में 31 लोगों ने आवेदन कीया अब देखना है कि किसकी किस्मत में प्रतापपुर विधानसभा मे कांग्रेस प्रत्याशी होना लिखा है