December 23, 2024

गांवों में विकास के बजाय शराब की गंगा बहा रहे है भूपेश सरकार – विकास टंडन

गांवों में विकास के बजाय शराब की गंगा बहा रहे है भूपेश सरकार – विकास टंडन

गर्वित मातृभूमि सरधाभांठा (सरसीवां) – पांच वर्ष पहले जब कांग्रेस विपक्ष मे थे तो किसी भी तरह से सत्ता में आने के लिए छत्तीसगढ़ के जनता को अपनी ओर खींचने के लिए कई वादा किए गये थे उन्ही में से एक वादा ये भी किये थे कि हाथ में गंगा लेकर हम कसम खाते है कि हमारी सरकार आने पर छत्तीसगढ़ में पुर्ण शराब बंदी कर दिया जायेगा लेकिन हुआ उल्टा कांग्रेस सरकार के इन पांच सालो में शराब बंदी तो दुर पिछले सरकार के तुलना में चार से पांच गुना छत्तीसगढ़ के हर गांव के चौंक चौराहे, गलियों में कांग्रेसी विधायको, जनप्रतिनिधियों, नेताओं के कमीशन खोरी और सह से अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से बढ़ गई है और जगह जगह खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है।खास करके हमारे बिलाईगढ़ क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब,सट्टा,जुआ, बेचने, खेलाने वाले कारोबारियों को जनप्रतिनिधियों के सह से और अधिक फल -फूल रहे हैं।इस संबंध क्षेत्र के युवा नेता विकास टंडन ने क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी को कई बार ज्ञापन दे चुके लेकिन शासन-प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में पुरी तरह से असफल है। इस तरह देखा जाये तो आज छत्तीसगढ़ के हर गांवों में विकास के बजाय शराब की गंगा बहा रहे है कांग्रेस सरकार।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *