राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा…..
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा…..
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के लोग जिले में रोजगार नहीं मिलने से परेशान हैं. पंडो जनजाति के लोगों ने बड़ी संख्या में सूरजपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया. पंडो जनजाति के लोगों की तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी सरकारी भर्तियों में नौकरी देने की मांग है.
पंडो जनजाति के लोगों की नौकरी की मांग छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्यता के मुताबिक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पर भर्ती दी जानी है. जिसमें कई लोगों की भर्तियां हो चुकी है अभी भी बहुत सारे लोग बेरोजगार भटक रहे हैं पंडो समाज ने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा और समाज के लोगों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
पंडो जनजाति के ज्ञापन देने आए प्रतिनिधियों का कहना है शासन प्रशासन हमें सरकारी नौकरी की सुविधा नहीं दे पा रहा है.हम ऐसी जनजाति है, जिनके संरक्षण का जिम्मा राज्य और केंद्र सरकार ने उठाया है.. जनजाति के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नौकरी का अवसर दिया जाना है. ज्ञापन सौपने वालो मे पण्डो जनजाति समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी ब्रिजेश पंडो , मोहरलाल पण्डो, नितेश कुमार, मनबोध पण्डो, राजाराम पण्डो, संतराम पण्डो, अंकित पण्डो, नरेश पण्डो,भूपेश कुमार पण्डो, बालकुमार पण्डो,रेखा पण्डो, मनोज पण्डो ,राकेश पण्डो, मुकेश पण्डो,अमरजीत पण्डो, हरिप्रसाद पण्डो,और अन्य युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे l