प्रतापपुर विधानसभा में दावेदारों की फौज कांग्रेस में आवेदन देने की मची होड़ एक साथ 9 लोगों ने दिया आवेदन
प्रतापपुर विधानसभा में दावेदारों की फौज कांग्रेस में आवेदन देने की मची होड़ एक साथ 9 लोगों ने दिया आवेदन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
प्रतापपुर / कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही जिले के तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों को लेकर संभावित दावेदार आवेदन फार्म लेकर अपने-अपने विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन जमा करने पहुंचने लगे हैं। अभी तक सबसे अधिक दावेदार प्रतापपुर विधानसभा में सामने आये हैं। इसी क्रम में आज एक साथ एकजुट होकर 9 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी के लिए आवेदन पत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमार सिंह देव को सौंपा है इस क्रम में वर्तमान जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सूरजपुर शिव भजन सिंह मरावी आदिवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामदेव जागते पंचायती राज संगठन के संभागीय अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष सोनम सिह नगर पंचायत वाड्राफनगर के पार्षद विद्या चरण टेकाम नगर पंचायत जरही की पार्षद तुलसी सिंह आदिवासी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथनगर रामसुंदर सिंह सहित अन्य लोगों ने अपनी उम्मीदवारी का फॉर्म भरा है इस दौरान इन उम्मीदवारों ने वाड्राफनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व रघुनाथ नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को भी अपना आवेदन पत्र सौपा है इस प्रकार एक साथ 9 प्रत्याशियों के आवेदन जमा करने को लेकर पूरे विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है दावेदारों की लंबी सूची और चुनाव लड़ने की मची होड़ के बीच प्रतापपुर विधानसभा में अब तक लगभग एक दर्जन लोगों ने आवेदन किया है इस दौरान पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुशवाहा कुंदन मिश्रा जानसाय मरावी महबुब आलम पिंटू ओम प्रकाश कुशवाहा दीपक रवि सुनील दोहरे सहीत सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित
भाजपा में महिला उम्मीदवार प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेसमें भी महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी
प्रतापपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने जब से अपने प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया है जिसमें उन्होंने एक महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है तब से ही कांग्रेस में भी महिला उम्मीदवारों की सुची बढ़ती ही जा रही है जिसमें सूरजपुर जिले की वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी मरावी जिला पंचायत सदस्य मंजू संतोष मिंज सरपंच व सरपंच संघ की अध्यक्ष सोनम सिंह जगते पार्षद तुलसी सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांति सिंह सहित अन्य नाम प्रमुखता से सामने आए हैं अब देखना है कि प्रदेश संगठन क्या निर्णय लेता है