December 23, 2024

युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बने पिंटू गुर्जर

युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बने पिंटू गुर्जर

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ओड़गी-एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है तो वही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए बचे हुए कार्यकारिणी की घोषणा की जा रही है इसी मध्य नजर में युवा कांग्रेस का भी कार्यकारिणी घोषणा कर दिया गया है जिसमें नए युवाओं को जवाबदारी देकर पार्टी ने युवाओं पर भरोसा जताया है इस नियुक्ति में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव के अनुशंसा पर यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू गुर्जर के नियुक्त होने के पश्चात युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा रैन बसेरा में युवा कांग्रेस का एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें कांग्रेस कमेटी के पूर्व पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी से संजय यादव, जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चंद्रभान राजवाड़े, दानी पाण्डेय, धर्म पटेल, के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय आ गया है हम सभी को नए युवाओं को पार्टी में जोड़ना है और कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को युवाओं को बताना है भारतीय जनता पार्टी झूठे वादे झूठे बातें कर लोगों को गुमराह करती है और इसे लोग सच मान लेते हैं इसलिए आप सभी का जवाबदारी है कि पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर पार्टी के हित में काम करें इसके पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू गुर्जर के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे युवा कांग्रेस के महत्वपूर्ण पद ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मुझे नियुक्त किया है और जो पार्टी के नेताओं ने मुझ पर भरोसा जताया है उस पर मैं पूरी निष्ठा और जावेदारी के साथ युवा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा एवं वरिष्ठ नेता एवं सभी के मार्गदर्शन में हम सब पार्टी के हित में लगातार काम करते रहेंगे इसके पश्चात एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष विभु गुर्जर के नेतृत्व में युवा साथियों के द्वारा युवा ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू गुर्जर का आतिशबाजी एवं मिठाई खिलाकर बस स्टैंड में स्वागत किया गया आभार प्रदर्शन ओड़गी कांग्रेस कमेटी से अंशु पाण्डेय के द्वारा किया गया इस मौके पर काफी संख्या में युवा कांग्रेस एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *