चांदनी पुलिस से तंग आकर,,, पीड़ित व्यक्ति ने कलेक्टर से की इच्छा मृत्यु की मांग,,,
चांदनी पुलिस से तंग आकर,,, पीड़ित व्यक्ति ने कलेक्टर से की इच्छा मृत्यु की मांग,,,
सूरजपुर,, चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के अनुसूचित जाति से आने वाले युवक सुनील कुमार साकेत एवं पिता छन्नू राम साकेत के द्वारा बिहारपुर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन दिया गया पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर पिता पुत्र के द्वारा इच्छा मृत्यु की मांग की गई है। चांदनी बिहारपुर थाना अंतर्गत, अनुसूचित जाति समुदाय के सुनील कुमार साकेत एवं छन्नू राम साकेत,ने दो दिनों तक थाना चांदनी में झूठा चोरी का आरोप लगाकर लात घुसा एवं बेल्ट से मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है, पीड़ित व्यक्तियों का कहना है हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं था कि गांव में किसी का चोरी भी हुआ है दूसरे दिन जाकर के पीड़ितों को पता चला कि गांव में चोरी हुआ है जिसके वजह से उसको प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे तंग आकर दिनांक 21,,8,,2023जिला दंडाधिकारी कलेक्टर साहब के पास इच्छा मृत्यु का मांग किया गया है, चांदनी थाने में मारपीट करने की घटना दिनांक 18, 8 2023 एवं 19, 8 ,2023 दिन शुक्रवार एवं शनिवार सुबह 7:00 बजे से घर से तीन पुलिस वाले आकर उठा कर ले जाते हैं और दिन भर मारपीट करते हैं ग्राम थाड़पाथर पंचायत से चांदनी बिहारपुर थाना ले जाकर भद्दी भद्दी जातिसूचक गाली गलौज करने लगे, दोपहर 1 बजे रबड़ का चमेटा से मारना शुरू किया तथा लात एवं हाथ से मांरने लगे और फिर इतना मारपीट किए की पेशाब मल त्याग भी होने लगा,, रात 9:00 बजे, पीड़ित व्यक्ति को थाने से बाहर छोड़ दिया गया, और बोला गया कि कल तुम फिर थाना आना, फिर डर से पीड़ित व्यक्ति थाने दूसरे दिन जाता है और फिर थाना प्रभारी मारपीट करने लगते हैं और साथ में अन्य पुलिस लोग भी शामिल रहे, पीड़ित व्यक्ति के पिता थाने में अपने लड़के के बारे में पूछताछ करने जाता है तो पिता छन्नू राम साकेत को थाना प्रभारी टीआई के द्वारा भी मारपीट किया जाता है और फिर दोनों व्यक्तियों को रात 10:00 बजे छोड़ दिया जाता है और बोला जाता है कि कल तुम फिर आना नहीं आए कहीं चले गए तो जहां मिलोगे वहीं से थाने ला करके मारपीट करेंगे और जेल भेजेंगे ऐसा कहा जाता है, अगले दिन 20, 8,2023 को चांदनी थाना ना जाकर पिता पुत्र दोनों सूरजपुर कलेक्टर कार्यालय एवं एसपी कार्यालय न्याय के लिए आ जाते हैं किंतु रविवार होने के कारण उस दिन एसपी एवं कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो पाती है आज दिनांक 21,8, 2023 को दिन सोमवार आवेदन लेकर के जिला कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक के पास इच्छा मृत्यु का आवेदन लेकर पिता पुत्र कार्यालय पहुंचते हैं जिसको गंभीरपुरवर्क जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सुनकर न्याय दिलाने का आश्वासन देते हैं और कहते हैं कि तुम्हारे साथ किसी प्रकार का कोई टॉर्चर या मानसिक प्रताड़ित नहीं किया जाएगा, तुम अमन चैन से रहो तुम्हारे आवेदन पर विधिवत जांच करवाते हैं दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा ऐसा भरोसा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को दिया गया है।
आरोप बेबुनियाद…👁️🗨️
मारपीट का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।क्षेत्र में पंम्प चोरी हुई है जिसमे इन पर सन्देह व्यक्त किया गया था।इस मामले में इन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।मारपीट जैसी कोई बात नही है।यह आरोप सरसरा गलत है।
जे एस कंवर
थाना प्रभारी चांदनी