आम जनता की समस्याओ को सुनने मोहरसोप पहुंचे जनपद सदस्य – सुनील साहू
आम जनता की समस्याओ को सुनने मोहरसोप पहुंचे जनपद सदस्य – सुनील साहू
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ किसान नेता सुनील साहू ग्रामीणों के बुलाए जाने पर मोहरसोप पहुंचे जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक राशि, मजदूरी भुगतान व राशन नही मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने की।
मोहरसोप के ग्रामीण किसान नेता सुनील साहू के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि बीते दिनों आपके आने से हाथियों की समस्या सहित मुआवजा जैसे समस्याओं से तत्काल निजात मिला था उस वक्त सही आकलन के साथ बढी हुई मुआवजे की राशि पहली बार मिली थी। यही कारण है कि आप को बुलाएं है तोड़े गए तेंदूपत्ता बेचे तीन माह बीत जाने के बाद भी मोहरसोप के दो फड़ के लगभग 250 लोगो को राशि नही मिली है जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है वही वन विभाग द्वारा कराए गए गोठान निर्माण, प्लांटेशन कार्य सहित जेल्हा भूषकी में कराए गए चेकडैम कार्य का मजदूरी भुगतान लगभग 300 मजदूरों का लाखों में बकाया है। वनांचल क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों में मजदूरी की राशि का गोलमाल विभाग में लगे लोग कर देते हैं और ग्रामीणों को मजदूरी की राशि के लिए दर दर भटकना पड़ता है।अब तो स्थिति यह है कि मजदूरी कराके कई वर्ष बीत जाने के बाद भी वन विभाग राशि देने में असफल है।
20 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला राशन
मोहरसोप ग्राम में 551 राशन कार्ड धारी हैं जिन्हें अगस्त के बीस दिन बीत जाने के बाद भी राशन नहीं दिया गया है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बीते महीने 25 लोगों को राशन नहीं दिया गया।इसी प्रकार हर महीने कई लोगों को चावल दिया तो शक्कर चना नही दिए जाने सहित शक्कर में नमक मिलाकर दिए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने किसान नेता से की है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहरसोप में ई पोस मशीन का उपयोग नहीं किया जाता है। यही कारण है कि खाद्यान्न वितरण में काफी असंतोष देखने को मिल रहा है।
क्या कहते है जिम्मेदार अधिकारी
मेरी ज्वानिंग अभी तत्काल में हुई है..पूरी जानकारी मुझे भेजें और मजदूरी जैसे मसले को तत्काल दिखवाता हूं।—- पंकज कुमार कमल, वन मंडलाधिकारी सुरजपुर, छत्तीसगढ़।