बिग ब्रेकिंग-तेज रफ्तार यात्री बस ने मारी ठोकर,6 साल के बच्चे की मौत.
तेज रफ्तार यात्री बस ने मारी ठोकर,6 साल के बच्चे की मौत
सूरजपुर /सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। शाम 5 बजे के आस पास चंद्रपुर से सूरजपुर की तरफ आने वाली रिंग रोड पर वह अपने घर के सामने खेल रहा था तभी यह हादसा हुआ है। बताया गया कि तेज रफ्तार यात्री बस ने इन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।
आस-पास के लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद सड़क पर गिरते ही बच्चा काफी चोटिल हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर यात्री बस लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है जयनगर थाने में बस के ड्राइवर के द्वारा सरेंडर कर दिया गया है।