December 23, 2024

भ्रष्टाचार का गढ़ है कांग्रेस सरकार का गोठान योजना -विकास टंडन.देखिए खास खबर….

भ्रष्टाचार का गढ़ है कांग्रेस सरकार का गोठान योजना -विकास टंडन

गर्वित मातृभूमि सरधाभांठा (सरसीवां) – भूपेश सरकार विकास के नाम पर अनेक योजनाएं चलाने का ढिंढोरा पीटते है उनमें से एक योजना नरवा,गरुवा,घुरवा,बाड़ी के तहत प्रत्येक पंचायत में गोठान का निर्माण किया गया है परंतु छत्तीसगढ़ के किसी भी गोठान में चले जाइये वहां पशुओं के लिये ठीक ढंग से रहने के लिए व्यवस्था नही है और न तो उसके खाने के लिए पैरा चारा नही है।छत्तीसगढ़ के किसी भी गांव या शहर में चले जाइये आवारा पशुओं गांव के खेतों में लगे फसलों को चर रहे है और शाम होते ही गांव शहर के चौक ,चौराहे एवं सड़कों पर बैठे नजर आयेंगे फिर भी प्रत्येक पंचायतों में सिर्फ कागजों पर लाखो -लाखो रुपयों का गोबर खरीदी जा रही है,वर्मा कम्पोस्ट खाद के नाम पर नाम मात्र के गोबर के साथ मिट्टी, कंकड़ मिलाकर बेचा जा रहा है।इन सब कामों को सरकार प्रत्येक गोठानों में कांग्रेसी नेताओं को अध्यक्ष बनाए गये है और उन्ही लोगों के माध्यम से सरकार करोड़ों-करोडो़ रुपये का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।और सरकार विकास के नाम पर झुठी वाहवाही लुट रहा है।इस तरह से गोठान के माध्यम से सरकार कई हजार करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *