4 दिनों से लापता महिला और बच्चे का कुआ में तैरता हुआ शव मिला। पुलिस जांच में जुटी.
4 दिनों से लापता महिला और बच्चे का कुआ में तैरता हुआ शव मिला। पुलिस जांच में जुटी
सूरजपुर/:– ग्राम बैजनाथपुर “ब” के बनियापारा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया कि जिस मोहल्ले के निस्तार के लिए खेत के बगल में कुआं था उसमें एक महिला और दूधमुहें बच्चे की तैरती ही लाश लोगों ने देखी तो सभी दंग रह गए क्योंकि महिला पिछले तीन-चार दिन से अपने घर से लापता थी।
मामला बैजनाथपुर के बनिया पारा का है यहां निवास करने वाली बबीता सिंह और उसके 5 माह का पुत्र भूपेंद्र सिंह जिसका विवाह मई 2022 में गणेश सिंह आत्मर्स रुद्र सिंह बैजनाथपुर के साथ हुआ था बुधवार 16 तारीख को रात में किसी को बताए बगैर अपने घर से निकल गए काफी खोजबीन तथा उसके मायके पक्ष में खबर करने के बाद उन्हें भी इसकी खोजबीन में लगा दिया गया था और 17 तारीख को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी काम करवा दिए थे पर उसकी कोई जानकारी नहीं लग रही थी।
आज सुबह जब उसे मोहल्ले के लोगों ने निस्तार वाले कुएं में उन दोनों की तैरती हुई लाश देखी तत्काल थाने में सूचना दी गई मौके पर भटगांव थाना स्टाफ सहित नायब तहसीलदार भटगांव शिवनारायण राठिया, हल्का पटवारी राजीव लोचन और सरपंच व ग्रामीणों के मध्य उन दोनों की लाश को कुआं से निकाल कर पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। भटगांव थाना मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।