कराते सेमिनार में 50 सीनियर खिलाड़ी व कोच हुए शामिल
गर्वित मातृभूमि बिलासपुर से राजेश अहिरवार की रिपोर्ट –
बिलासपुर – एक दिवसीय कराते सेमिनार बिलासपुर के रोटरी क्लब सीएमडी चौक में रखा गया जिसमें काता कुमिते के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि सितंबर में होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बच्चों को नए नियम निर्देश के बारे में जानकारी देना और यह जानकारी प्राप्त करने के उपरांत सीनियर कोच अपने सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने जिले के डोजो मे जाकर यह नए नियम निर्देश की जानकारी दे सके जिससे बच्चों को कराते खेलने में परेशानी ना हो मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सिहान दीपक कुमार गुप्ता जिला दुर्ग से और सिहान मनीष बाग जिला रायपुर उपस्थित रहे ट्रेनिंग के बाद सभी कोच एवं सीनियर खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट वितरण अतिथियों के हाथों से प्रदान किया गया प्रशिक्षण दो पाली में संपन्न हुआ सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक दूसरे पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक । साथ ही कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के द्वारा वुमेन कमीशन टीम का गठन किया गया जिसमे चेयरमेन के पद पर संजुकता दास बिलासपुर व नीतु सिंह को सचिव के पद के लिए चुना गया एवं पुरे प्रदेश से पन्द्रह सदस्यो को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा एवं महासचिव अविनाश शेठी के साथ सेंसई विनय गढ़ेवाल, सेन्सई रामू भएना, सेन्सई मनोज यादव , सेन्सई प्रतीक सोनी, सेंसई संजुक्ता दास, सेन्सई नीतु , सेन्सई प्रेरना मुनि, सेन्सई विश्वाझा, सेन्सई कौशल, सेन्सई संजय कुमार, सेन्सई प्रार्थना खन्डेलवाल, सेन्सई सृष्टि सोनी, सेन्सई सन्दीप सेन , अनिस घर्दे ,सुशान्त वहने ,निलेश कुमार उपस्थित रहें। व सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई नीतिन सिंह के द्वारा आबु दाबि से वीडियो कॉन्फ्रेेन्स के माध्यम से बधाई दी।