December 23, 2024

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गढफुलझर मंडल के 5 गांवों में किया जनसंपर्क…

केंद्र सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से दी जानकारी।

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (महासमुंद/बसना) – बसना भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल का इन दिनों बसना विधानसभा क्षेत्र के गढफुलझर मण्डल में सघन जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम जारी है। वे भाजपा कार्यकर्ता एवं बूथ कार्यकर्ताओ के साथ बसना विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की लाभकारी जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की जानकारी भी घर घर तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसकोल, बिछिया टाण्डा, केंवटापाली, आमाभौना एवं मेदिनीपुर में जनसंपर्क किया। ग्रामीणों ने भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल का फुलमाला गुलदस्ते बाजे गाजे से स्वागत कर सम्मान किया। जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ग्रामीणों से इतना घुल मिल जाते हैं जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल बन जाता है। ग्रामीण जनों के परिजन बच्चे युवा बुजुर्ग महिलाएं सभी उनके स्वागत के लिए आतुर दिखते हैं।इस दौरान भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छात्र छात्राओं, बुजुर्ग महिला व पुरुष, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम प्रमुखों, माता बहनों एवं ग्रामीण जनों को शाल श्रीफल से सम्मानित एवं खिलाड़ीयो को क्रिकेट किट प्रदान करते उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनीं और निराकरण के समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये।इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद किशन अग्रवाल, पंकज साव, दिव्य कुमार भोई, महेन्द्र प्रधान, भोजकुमार साव, योगेश साव सहित सभी ग्रामों के बूथ कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *