शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला अमली पधार में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद से संजय दुबे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
गरियाबंद अमलीपदर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला अमलीपदर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया साथ ही प्रबंधन समिति अध्यक्ष आशुतोष सिंह राजपूत ( चिराग ठाकुर) ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दी साथ ही शाला प्रबंधन समिति के द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और क्षेत्र के लिए समर्पित थाना प्रभारी अमलीपदर पवन वर्मा जी, कोरोना कल में दिन-रात एक कर जनमानस के लिए समर्पित अमलीपदर स्वास्थ्य अधिकारी भावेश यादव जी, जन सहयोग के साथ पहल कर क्षेत्र के लिए चीरघर निर्माण कराने वाले आरक्षक रिजवान कुरैशी जी, ग्राम सुरक्षा में जी जान से समर्पित ग्राम कोटवार मोहन बघेल जी, साथ ही विगत 50 वर्ष से भी अधिक साला प्रबंधन समिति के सदस्य रहे समरथ नागेश जी को शॉल और श्रीफल के साथ समिति अध्यक्ष आशुतोष सिंह राजपूत के द्वारा सम्मानित कराया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेथाना प्रभारी अमलीपदर , जनपद सभापति श्री निर्भय सिंह ठाकुर जी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भावेश साहू जी समाजसेवी श्री प्यारेलाल दुबे जी,श्री विजय पटेल जी, प्रधान प्राचार्य श्री वरुण चक्रधारी जी,समरथ नागेश, रिजवान कुरैशी जी, हर्ष जैन जी,आयुष दुबे जी, कृष्णकांत त्रिपाठी जी , मोहन बघेल, ललिता यादव ,जीवन यादव, एवं समस्त प्रबंधन समिति के सदस्य गण शिक्षक गण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे