December 22, 2024

नेशनल कराते चैम्पियनशिप कुमिते में मुकेश जोशी और मंजु यादव का गोल्ड मेडल कराता में दिलीप घृतलहरे को लगा सिल्वर

गर्वित मातृभूमि बिलासपुर से राजेश अहिरवार की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़/बिलासपुर – 16वीं आल इंडिया गोजू रयु कराते चैम्पियनशिप 12 व 13 अगस्त को संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के 8 कराते खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया यहां झारखंड, उड़ीसा, वेस्ट बेंगल, असम, छत्तीसगढ़, मेघालय, आंध्र प्रदेश, बिहार के कराते खिलाड़ियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया यह आयोजन हांसी एल. नागेश्वर राव अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक आल इंडिया गोजू रयु कराते डू फेडरेशन के द्वारा जमशेदपुर टाटानगर स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में करवाया गया

जिसमें लगभग 300 खिला़ड़ियों के साथ 50 जज/रैफरी मौजूद रहे खिलाड़ियों ने अपने अपने इंवेट में शानदार प्रदर्शन कर कुमिते और काता स्पर्धा में हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ से 18 वर्ष के ऊपर अन्डर 50 किलोग्राम में मुकेश जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 राउंड खेलकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं 18 वर्ष के ऊपर अन्डर 60 किलोग्राम मंजु यादव ने 4 राउंड खेलकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और काता स्पर्धा 18 वर्ष के ऊपर सीनियर में दिलीप घृतलहरे ने अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया 18 वर्ष के ऊपर अन्डर 50 किलोग्राम सुशीला निर्मलकर ब्राउज़ मेडल, 18 वर्ष के ऊपर अन्डर 45 किलोग्राम मणीशंकर नेताम ब्राउज़ मेडल, 18 वर्ष के ऊपर अन्डर 65 किलोग्राम सुखसागर निर्मलकर ब्राउज़ मेडल, 18 वर्ष के ऊपर अन्डर 55 किलोग्राम दुर्गेश पटेल, 18 वर्ष के ऊपर अन्डर 75 किलोग्राम प्रतिकराज पटेल ने हिस्सा लिया

आगे खिलाड़ियों को कराते खेल में बढ़ावा देने के लिए हर एक कराते मैच खेलने और ट्रेनिंग सेमिनार में हिस्सा लेने कहा गया दुसरे दिन समापन के अवसर पर सभी खिलाड़ियों को मेडल ट्राफी दिया गया मेडल प्राप्त करने के बाद छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने जोरों शोरों से छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा दिया सभी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के जाने माने समाजिक कार्यकर्ता काले सरदार जी उपस्थित रहें और सभी खिलाड़ियों कोच व जज/रैफरी को संबोधित कर खिलाड़ियों के निरंतर अपने खेल से जुड़े रहने कहा जिससे भले ही आप अपना मैच हार भी जाओ मगर आगे होने वाले प्रतियोगिता आपके जीत का इंतजार कर रहा होता है उनके साथ सभी राज्यों के मुख्य प्रशिक्षक उपस्थित रहें यह जानकारी सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *