December 23, 2024

सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर मंडराते आवारा पशु राहगीरों एवं यातायात के लिए खतरा – चन्द्रदीप कोर्चो

सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर मंडराते आवारा पशु राहगीरों एवं यातायात के लिए खतरा – चन्द्रदीप कोर्चो।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
वाड्रफनगर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाने को लेकर वाड्रफनगर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं महासचिव चंद्रदीप कोर्चो ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गुरुवा योजना पूरी तरह से फैल हो चुकी है। गौठान तो बनी है लेकिन यहाँ एक भी गाय नहीं है, सरकार योजना के नाम पर सिर्फ भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दिया है। सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से हादसे की संभावना बनी रहती है। वहीं किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इन आवारा पशुओ की आतंग कभी सब्जी मंडी, से लेकर सब्जी खरीदने वालों के लिए भी खतरा बना रहता है इसी तरह गली मोहल्लों में जमावड़ा रहता है आवारा पशु झुंड में रहते हैं जो किसी पर अटैक करें तो बचना मुश्किल है। शहर में ज्यादा आवारा साँड़, एवं कुतो का झुंड रहता है शहरों में कुछ लोगों ने गाय पाल रखें हैं लेकिन अधिकांश लोग दूध निकालने के बाद छोड़ देते हैं फिर चारे के तलास में इधर-उधर घूमते रहते हैं। आवारा पशुओं की आतंग प्रदेश के कई नगर परिषद शहरों में आतंग फैला हुआ है आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं आवारा पशुओं के मालिकों पर अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिसके वजह से उनके होशले भी बुलंद रहते हैं जिम्मेदार अधिकारियों से अपील है कि नगर पंचायत वाड्रफनगर में जितने भी आवारा पशुओं की झुंड सड़कों में घूमते रहते हैं उन सभी गायों को गौठानों में रखें। जिससे लोगों की जान बच सकती है। इस दौरान सम्भागीय अध्यक्ष सुखराज पोया, किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार पोया एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *