December 23, 2024

कलेक्टर के द्वारा सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक

कलेक्टर के द्वारा सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/17 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र – 04 प्रेमनगर के समस्त सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी की बैठक ली गई। जिसमें उनके द्वारा सेक्टर ऑफिसर के कार्य एवं उत्तरदायित्व को विस्तार से बताया गया। सेक्टर ऑफिसर्स को मतदान के पूर्व मतदान केन्द्र के पहुंच मार्ग व मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मतदान केन्द्र में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं- भवन की
स्थिति, पर्याप्त फर्नीचर, बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प की जानकारी लेने हेतु सभी सेक्टर अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने के लिये निर्देश दिये गये। सेक्टर अधिकारियों को वल्नेरेबिलिटी मेपिंग एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन किस प्रकार किया जाना है, यह बताया गया। सभी सेक्टर अधिकारियों को वल्नेरेबिलिटी प्रपत्र- 2, प्रपत्र- 3 में जानकारी भरने हेतु फील्ड भ्रमण कर इनपुट प्राप्त करते हुए जानकारी इकट्ठा कर शीघ्र ही जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये गये। सेक्टर अधिकारियों को रूट चार्ट के संबंध में भी जानकारी दी गई। मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए उचित वाहन, मतदान केन्द्रों की बीच की वास्तविक दूरी, मतदान केन्द्रों के बीच पहुंचने का समय, मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के वैकल्पिक रास्ते, मतदान केन्द्रों पर मोबाइल कनेक्टिविटी,कम्युनिकेशन प्लान हेतु कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर प्राप्त करने के बारे में सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गये। सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी के बैठक एवं प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रियंका वर्मा, एसडीएम श्री रवि सिंह, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी. सी. सोनी एवं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *