गिरिश्वर हर्बल का सेमिनार एवं सम्मान समारोह आदित्य होटल में संपन्न
गिरिश्वर हर्बल का सेमिनार एवं सम्मान समारोह आदित्य होटल में संपन्न
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सूरजपुर आदित्य होटल में आयुर्वेद गिरिश्वर हर्बल डिस्ट्रीब्यूटर सिल्वर अचीव अवॉर्ड गोल्ड मेडल सम्मान समारोह मंगलवार को पिंकी पटेल के अध्यक्षता में आयोजित हुई आयुर्वेद पर लोगों को जागरूक करते हुए मुख्य अतिथि विष्णु वैष्णव व रामशिरोमणि पटेल ने लोगों को कहा की आजकल के जो मुख्य समस्या होती हैं,वो हैं बीमारी,महंगाई और बेरोजगारी चल रही हैं मारामारी लोग बीमारी से तो ग्रसित हैं ही पर आमदनी को लेकर बेरोजगारों की भी तादात बढ़ती जा रही हैं!
इस मौके पर अयोध्या प्रसाद गुप्ता,अर्जुन वैष्णव,ओगर साय,विनोद कुमार,निनम राजवाड़े,खुशबू ठाकुर,सुनिता सिंह,फुलकुंवर सिंह,रामबाई रजक,अंजली सिंह,रिया रजक,सोनू गुप्ता,चंद्रवती पूरी,महेश्वरी सिंह,रामपति सिंह,कुमारी इंद्रावती और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे!