December 23, 2024

कर्तव्य का उत्कृष्ठ कार्य संपादन हेतु डॉ. योगेश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित…।।

आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने और यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है।यह महोत्सव भारत की जनता को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को उसकी विकास यात्रा में आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर प्रधानमंत्री मोदी के भारत 2.0 को सक्रिय करने के दृष्टिकोण को संभव बनाने की शक्ति और क्षमता भी है, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित है।वहीं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को ग्राम उपस्वास्थ्य केन्द्र मुरा से डॉ. योगेश जायसवाल को संयोजक कर्तव्यों का उत्कृष्ठ कार्य संपादन हेतु , डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर (मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायगढ़) के हाथों से प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया । इस सम्मान से डॉ. योगेश जायसवाल को अपने अनुभव का विशेष योगदान देने में सहायता मिलेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *