शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुरा में हर्षाेल्लास से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
*खरसिया/वीपीएम:* विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरा में 77 वा स्वतंत्रता दिवस का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरा , शासकीय प्राथमिक शाला मुरा , शासकीय माध्यमिक शाला मुरा के विद्यार्थियों ने एक साथ “झंडा ऊंचा रहे हमारा” और महापुरुषों के जयकारो के साथ रैली निकाली । विद्यार्थियों की रैली ग्राम मुरा का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंच कर , ध्यजारोहण कर राष्ट्रगान का हावभाव गान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अवध राम पटेल जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । संस्था के प्राचार्य शशि कुमार पटेल जी द्वारा सभा को संबोधित किया गया जो अमूल्य वचनों से परिपूर्ण था। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री परमानंद देवांगन, श्री श्यामलाल पटेल, श्री भोले नाथ देवांगन, श्री खगेश्वर प्रसाद पटेल (सचिव, ग्राम पंचायत मुरा), श्री योगेश जायसवाल ( स्वास्थ्य विभाग ) व गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति कीर्ति गुप्ता जी के द्वारा बड़े ही कुशलता के साथ किया गया जो काफ़ी आकर्षक था । प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला, उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और मनमोहक नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत किया गया जिसने सबका मन मोह लिया। शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों और माध्यमिक शाला के शिक्षकों का भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त प्राचार्य श्री शशि कुमार पटेल जी के द्वारा किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई।