December 23, 2024

शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में,दो दिवसीय विज्ञानोत्सव हुआ सम्पन्न।

खरसिया/वीपीएम : शासकीय महात्मागांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में दिनांक 11 अगस्त से 12 अगस्त तक छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं तकनीकी परिषद द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय विज्ञानोत्सव संपन्न हुआ। विज्ञानोत्सव उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ ललित प्रकाश पटेरिया जी ,कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रहे । विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री कैलाश अग्रवाल जी, राज्यपाल नॉमिनी विश्वविद्यालय प्लानिंग एवं परीक्षा बोर्ड , डॉ एम.के नायक पूर्व डायरेक्टर जनरल CGCOST , डॉ अरविंद गिरोलकर, पूर्व प्राचार्य बजरंग दूधाधारी शासकीय महिला महाविद्यालय रायपुर एवं डॉ अशोक प्रधान, विभागाध्यक्ष पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर रहे है।विज्ञानोत्सव का मुख्य विषय Science For Sustainable Development: Present And Future Prospects पर केंद्रित था ।

कार्यक्रम के पहले दिन तीन विषय विशेषज्ञों ने विस्तार से अपनी-अपनी बातें छात्रों एवं डेलिगेट्स के समक्ष रखा। इसके अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय से आए रिसर्च स्कॉलर एवं प्राध्यापकों ने अपने पेपर पढ़े। दूसरे दिन 12 अगस्त को डॉ डी.के. पटेल प्राध्यापक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर,डॉ एम.एम.वैष्णव प्राध्यापक हरदी बाजार, डॉ वीणापाणी दुबे, डॉ सुंदरलाल शर्मा मुफ्त विश्वविद्यालय बिलासपुर, विषय के विभिन्न पहलुओं पर अपना व्याख्यान दिया। IIT,BHU के गणित विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के पांडेय ने अपनी बात गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में प्रस्तुत किया। टेक्निकल सेशन में के दूसरे दिन भी डेलिगेट्स ने अपना-अपना प्रेजेंटेशन दिया। विद्वान प्राध्यापकों ने पोस्टर के माध्यम से भी विषय वस्तु पर अपना प्रेजेंटेशन दिया।

विद्वानों के विषयवस्तु पर गहन मंथन से रिसर्च के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी। विज्ञानोत्सव के अंतर्गत एक मॉडल प्रतियोगिता भी महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए रखा गया था, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया इसके अतिरिक्त DFO रायगढ़ के सहयोग से संजीवनी एवं मशरुम कल्चरिंग संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे ताकि छात्र इसके बारे में भी ज्ञान प्राप्त कर सके।

दूसरे दिन शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ विज्ञानोत्सव का समापन हुआ। विज्ञानोत्सव के आयोजन हेतु नगरपालिका परिषद खरसिया ने ऑडिटोरियम उपलब्ध कराने के साथ महाविद्यालय प्रशासन का भरपूर सहयोग किया ।इस दो दिवसीय विज्ञानोत्सव को सफल बनाने में प्राध्यापकों, कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्रों ने कड़ी मेहनत एवं लगन से परिश्रम किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *