December 23, 2024

पदोन्नत शिक्षकों ने संशोधन निरस्त न करने के लिए संसदीय सचिव को दिया ज्ञापन

पदोन्नत शिक्षकों ने संशोधन निरस्त न करने के लिए संसदीय सचिव को दिया ज्ञापन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/शनिवार को पदोन्नत शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के निज निवास पर भेंट करने पहुंची
जहां शिक्षकों को उनके द्वारा सकारात्मक जवाब मिला, संसदीय सचिव ने शिक्षकों के पीड़ा और समस्याओं को समझा और संशोधन को यथावत रखने के लिए शिक्षक साथियों को आश्वासन दिया ।
वर्तमान में शिक्षकों के संशोधन निरस्तीकरण की बात की जा रही है जिसके लिए शिक्षा मंत्री को भ्रामक जानकारी दी गई है, जिसमें संशोधन को तबादला का नाम देकर आदेश को निरस्त करने की बात कही जा रही है, जबकि संशोधन नियम के अनुसार किया गया है, संशोधित शिक्षकों को मुख्यमंत्री पर पूर्ण विश्वास है कि वे संशोधित शिक्षकों के हित में विचार करते हुए संशोधन आदेश यथावत रखेंगे।
ज्ञापन देने वाली शिक्षकों में
बृजेश कुमार भानी,अतुल कुमार इक्का, बोधन रजवाड़े,अजय कुमार रजवाड़े,लक्ष्मी भगत,आजाद ,राजेश जायसवाल,दिनेश रजवाड़े,आरती मिश्रा,प्रभा गुप्ता एवं अन्य शिक्षक साथी शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *