संभाग स्तरीय सर्व नाई सेन समाज का बैठक सूरजपुर में हुआ संपन्न
संभाग स्तरीय सर्व नाई सेन समाज का बैठक सूरजपुर में हुआ संपन्न
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– जिले के अंतर्गत संभागीय स्तरीय सर्व नाई सेन समाज का बैठक प्रान्ताध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के आदेशानुसार एवं संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर के नृतव में सूरजपुर जिले के राजवाड़े भवन में बैठक संपन्न हुआ जिसमें अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया नवीन जिला एमसीबी, जशपुर के प्रांतीय संरक्षण के सदस्य, प्रांतीय पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी और समाज के ऊर्जावान साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत संत शिवमणी महाराज के पूजा अर्चना के बाद प्रान्ताध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास
का उद्बोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित किया गया जहा संभाग के 6 जिला के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि सरगुजा संभाग में महासम्मेलन कराना है जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एक स्वर में अपनी सहमति प्रदान किए जहा प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ।
आगामी सितंबर माह में संभाग मुख्यालय सरगुजा अम्बिकापुर में महासम्मेलन का तिथि घोषित किया जाएगा और इस महासम्मेलन में सभी पदाधिकारी तन मन धन से सहयोग करने के लिए सहमति प्रदान किए जहां नव निर्वाचित प्रान्ती संगठन मंत्री लखन ठाकुर उद्बोधन करते हुए कहा की समाज के संगठन की हमारे ताकत है हम सभी लोग एक है और हम लोग को समाज को एक नई दिशा की और ले के चलना है कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर द्वारा सभी का अच्छा कार्यक्रम सूरजपुर जिला में हुआ हम सभी समाज के लिए गर्व की बात है।
इस कार्यक्रम संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर उमाकांत ठाकुर, भगवान ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, प्रान्ती संगठन मंत्री लखन ठाकुर, महेश ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, राम लखन ठाकुर ऋतुराज ठाकुर, बृजेश ठाकुर, सुरजपुर जिला अध्यक्ष बसंत ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष शिवचरण ठाकुर, श्यामलाल ठाकुर लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, पारस ठाकुर , राजेंद्र ठाकुर, मनोज ठाकुर, रामबिलास ठाकुर, टी पी ठाकुर महेश ठाकुर, पिंटू ठाकुर, युवा जिला मीडिया प्रभारी उदित ठाकुर, अखिलेश ठाकुर और समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।