गोपाल कुमार सूर्यवंशी के जन्म दिवस एवं स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
गोपाल कुमार सूर्यवंशी के जन्म दिवस एवं स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– ॐ साईं रक्तदाता समिति जरही सूरजपुर सरगुजा संभाग के तत्वाधान में रक्तदान शिविर दिनांक 13 अगस्त को गोपाल कुमार सूर्यवंशी के जन्म जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 14 यूनिट रक्तदान हुआ इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉक्टर महेश्वर सिंह विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कंचन गुप्ता एवं भारत प्रसाद सूर्यवंशी रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम गोपाल सूर्यवंशी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वल्लन मुख्यातिथि एवं गोपाल कुमार के परिवार के द्वारा किया गया।
डॉक्टर महेश्वर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि ॐ साईं रक्तदाता समिति का कार्य सराहनीय है समिति के द्वारा कुछ यादगार पलो जैसे जन्मदिवस पुण्यतिथि या शादी के सालगिरह आदि कुछ पलो में रक्तदान का आयोजन तथा समिति के द्वारा निर्धारित तिथियों पर रक्तदान का आयोजन कर अपने ख़ुशी का इजहार किया जाता है।
समिति का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी मरीज के प्राण रक्त की कमी से ना हो इसी उद्देश्य पर ॐ साईं रक्तदाता समिति कार्य करती है जरूरतमंद को तत्काल रक्त मुहैया कराया जाता है जो सराहनीय कार्य है।
ॐ साईं रक्तदाता समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी समिति रक्तदान के क्षेत्र में विगत 8 वर्षो से सेवा देते आ रहे है हमारी समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन तथा मरीजो को उनके हॉस्पिटल तक पहुंचकर रक्त उपलब्ध कराने का कार्य करती है। हमारे द्वारा अब तक लगभग 4000 यूनिट रक्तदान किया जा चूका है और समिति का कार्य लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी समिति के द्वारा रायपुर में अपने ही समिति का खुद का ब्लड बैंक भी संचालित है जिसका नाम अपना ब्लड सेंटर रायपुर पंडरी देवेन्द्र नगर में संचालित है यह समिति के अथक प्रयास और सराहनीय कार्य का नतीजा है।
इस रक्तदान शिविर में समिति के सदस्य एवं शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर के एन.एस.एस. के छात्रा छात्राओ ने भाग लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सराहनीय योगदान दिया।
रक्तदान शिविर में मुख्यरूप से भूषण प्रसाद सूर्यवंशी, डॉक्टर महेश्वर सिंह, डॉक्टर कंचन गुप्ता, भारत प्रसाद सूर्यवंशी, मीना सूर्यवंशी, गीतांजलि रजवाड़े, रविकर्ण प्रसाद अकेला, रवि कुमार महंत, सुरेश कुमार साहू , इतवारी राम गढ़ेवाल, रम्भा गढ़ेवाल, हंशा राम प्रधान, कैलाश खंडेराव, संजय कुमार बसोर, राजू विश्वकर्मा, खेमसागर साहू, जावेद अंसारी, कन्हैया लाल, दशरथ सिंह, सुभद्रा मराबी, सुनीता पैकरा, निर्मला, सीपी, सुशीला पैकरा, तीजो सिंह, आरती संदिल्या, विमला, मनोज कुमार देवांगन, महेश कुमार पैकरा, राकेश कुमार पैकरा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे वही सूरजपुर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।