बिहारपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली
बिहारपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली
सूरजपुर/12 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार ग्राम बिहारपुर विकासखंड ओड़गी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशाल रैली निकाली गई। ग्राम के चौक चौराहों पर आम जनता के बीच मतदान करने हेतु नारा लगाया गया व लोगों को समझाया गया कि मतदान आपका अधिकार है मतदान करना क्यों आवश्यक है। रैली में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारपुर, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारपुर के छात्र छात्राएं शामिल थे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ललित पटेल, सहायक संचालक श्री रविन्द्र देव सिंह, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत श्री रोहित कुमार सोनी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी श्री राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाते हुए इनके मार्गदर्शन में ग्राम कैलाशनगर, बांकी व लुल्ह में, जहां पिछले चुनाव में वोट बहिष्कार जैसी स्थिति बनी थी वहां मतदान करने हेतु रैली निकाली गई और लोगों को मतदान करना क्यों आवश्यक है बताया गया। जिसमें ग्रामीणजन भी रैली में शामिल होकर एक मजबूत लोकतंत्र बनाने हेतु मतदान करने का संकल्प लिया। इसमें जन शिक्षक व समस्त शिक्षक शामिल हुए और आगामी दिनों में भी मतदाता जागरूकता अभियान को सफल करने हेतु दृढ़ संकल्प हैं।