स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रतापपुर के छात्रों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली।
स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रतापपुर के छात्रों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली
सूरजपुर/प्रतापपुर-मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वामी आत्मानद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूक रैली निकाल कर मतदान हेतु जागरूक किया गया बच्चों द्वारा घर घर जा कर शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने के साथ साथ एक सिंतबर2023 कि स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं की जानकारी एकत्रित की गई ।इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य के बी यादव के दिशा निर्देश में सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान शिक्षक कुनाल कौशिक अंकित तिवारी इंदु चंद्र शांतनु सिंह देवेश खारे सौरभ शुक्ला पूर्णिमा पटेल भुवनेश्वर सिंह सहीत छात्र मोइन खान अंशुल मिश्रा रमन गर्ग नारायण मरावी मोहम्मद कामरान खान सहीत कक्षा नवमी से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं रैली में उपस्थिति रही