December 23, 2024

आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समाज ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित अन्य आदिवासी मंत्री सांसद विधायकों का फूका पुतला।

आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समाज ने आदिवासी मंत्री एवं सांसद विधायकों का फूका पुतला।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– विश्व मूलनिवासी अधिकार दिवस आदिवासी समुदाय के युवाओं ने जिला मुख्यालय सूरजपुर में आक्रोश रैली निकलकर अग्रसेन चौक में अनुसूचित जनजाति के आरक्षण से बने विधायक सांसद मंत्रियों का पुतला दहन किया। इस बीच सोशल एक्टिविस्ट युवा नेता बीपीएस पोया मीडिया कर्मियों को बताया की यह आक्रोश रैली व पुतला दहन आदिवासियो के साथ हों रहें अन्याय अत्याचार जुल्म शोषण, बलात्कार, जल जंगल जमीन से विस्थापन, सांस्कृतिक धार्मिक घुसपैठ, संवैधानिक अधिकार पांचवी अनुसूची, छत्तीसगढ़ पेसा कानून संशोधन 2022 वन अधिकार संशोधन अधिनियम 2023 छत्तीसगढ़ में आदिम जाति कल्याण विभाग को आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी विद्यालय में परिवर्तित करना, बस्तर और सरगुजा संभाग स्थानीय आरक्षण भर्ती आदिवासी स्पेशल बजट की प्रादर्शिता, वर्तमान मणिपुर की घटना कई महीनो से मणिपुर जल रहा है आदिवासी बहन बेटियों को निवस्त्र घुमाया गया परंतु देश के जनजाति मंत्री, संसद और विधायक जो इस मामले में एक शब्द नहीं बोलते। सूरजपुर जिले में भी बीते वर्ष सामूहिक बलात्कार दुष्कर्म हुआ उस पर भी मौन रहें, आदिवासीयो पर कोई पेशाब कर रहा है, बस्तर में सैकड़ों लोगों को मारा जा रहा, हसदेव वन को काटा गया इन मुद्दों पर ये हमारे नेता कुछ नही बोलते इस कारण इनका इन समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए पुतला दहन किया गया है। जिस संवैधानिक आरक्षण के दम पर विधायक सांसद और मंत्री बने हैं उन्हें उन समुदायों का विधानसभा और संसद में प्रखरता से आवाज उठानी चाहिए। अभी यह पहला आगाज है नहीं समझेंगे तो आगे और बड़ा आंदोलन युवाओं के द्वारा तैयार किया जाएगा। गौरतलब मणिपुर की घटना को लेकर आक्रोशित

युवा अनुसूचित जनजाति मंत्रालय के राज्य मंत्री सरगुजा सांसद रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ के जनजाति विधायक मंत्री खेलसाय सिंह , बृहस्पति सिंह, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, डॉ० प्रेमसाय टेकाम, दीपक बैज, कवासी लखमा एवम अन्य आदिवासी विधायक मंत्रियों का चौक में पुतला दहन किया उस दौरान पुलिस के साथ झूमा झपटी भी हुई। रैली में ट्रायबल युथ पॉवर सरगुजा संभाग के आदिवासी युवा छात्र समाज के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *