मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव कुप्पी में जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव कुप्पी में जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 9 से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत ओड़गी के दूरस्थ गांव कुप्पी में गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया. आपको बताते चलें कि इस अभियान के तहत वीरों के सम्मान में ग्राम पंचायतों से मिट्टी इकट्ठा कर आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक व एक अमृत वाटिका निर्मित देश के लिए सर्वोच्च बलिदान में सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिलापलकम का स्थापना किया जायेगा. 27 से 30 अगस्त के मध्य कलश से मिट्टी एकत्र कर दिल्ली भेजा जायेगा। भारतीय जन सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये सम्पूर्ण जानकारी भारत सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध है. इस मौके पर जनपद सदस्य नमस्ते सिंह, सरपंच पति विजय, सचिव विष्णु कुशवाहा, पूर्व सरपंच रामसिंह, आनंदपुर पोलिंग बूथ भाजपा अध्यक्ष पारस साहू व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.