छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ किया
छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ किया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-क्षेत्र के ग्राम पंचायत करवां में छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल करवां कक्षा नर्सरी से आठवीं तक हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद सदस्य सुरजन सिंह सहित मीर हसन अंसारी एवं उपाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रथम कड़ी में सबसे पहले विद्यालय के उद्घाटन के उपलक्ष में रिबन कटिंग कर केक काटा गया एवं सभी बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप सभी अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से श्री महेश्वर पैकरा द्वारा डेढ़ लाख रुपए का चबूतरा स्टेज शेड की घोषणा की गई और साथ ही साथ बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने माता-पिता अभिभावकों के साथ अच्छे व्यवहार के साथ-साथ पढ़ाई करने के लिए समझाइश दी गई। साथ ही साथ पढ़ाई का मानव जीवन एवं अनुशासन का विद्यार्थी जीवन में महत्व के बारे में बताया गया। सभी अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक अमाल उद्दीन, मोहम्मद अब्बास अंसारी, मोहम्मद अब्दुल अंसारी, अबुल फजल अंसारी, मोइनुद्दीन, राजेंद्र सिंह, फैजान, अनिल, नारायण शर्मा, नाजिया अंसारी, मरियम अंसारी, आकृति मिश्रा, संतोष यादव उपस्थित रहे।