December 23, 2024

फाइलेरिया एवम कृमि नियंत्रण हेतु सामूहिक दवा सेवन का कार्यक्रम सम्पन्न…

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट


जिला कार्यालय बेमेतरा के निर्देश अनुसार विकासखण्ड नवागढ़ में फाइलेरिया एवम कृमि नियंत्रण हेतु सामूहिक दवा सेवन का कार्यक्रम दिनाँक 10.अगस्त से 21 अगस्त तक किया जायेगा। जिसके तहत दिनाँक 10.अगस्त से 12.अगस्त तक स्कूल एवम आंगनबाड़ी में जाकर दल द्वारा हाथीपांव एवम कृमि मुक्ति हेतु दवा का सेवन कराया जाएगा।
एवम दिनाँक 13.अगस्त से 18 अगस्त तक घर घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा। दिनांक 19अगस्त से 21 अगस्त 23 तक छूटे हुए लोगो को दवा सेवन कराया जाएगा।
दवा का सेवन भोजन के बाद करना है। 01 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिला,एवम अति वृद्ध व गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को यह दवा सेवन नही कराना है।
उम्र अनुसार फाइलेरिया दवाई (100 एमजी) का डोज जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों को दवा नहीं खिलाया जायेगा वही दो से पांच वर्ष के बच्चों को एक गोली व छै वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को दो गोली तथा 15 वर्ष से अधिक के व्यस्क व्यक्ति को दो गोली अवश्य लेना चाहिए कहा

एल्बेंडाजोल दवाई (400 एमजी) की खुराक में 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली व 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के 1 गोली लेना तथा 6 से 14 वर्ष तक के लोगों को 1 गोली लेना अनिवार्य वही15 वर्ष से अधिक के व्यस्क व्यक्ति को 1 गोली लेना सुनिश्चित है
उपरोक्तानुसार उम्र अनुसार दवा का सेवन कराया जायेगा।
फाइलेरिया की गोली निगलकर खाना है एवम कृमि की दवा चबाकर खाना है।फाइलेरिया एवम कृमि की दवा पूर्णतः सुरक्षित है, जिन बच्चों एवम नागरिकों में पूर्व से संक्रमण है, उनमे सामान्य रूप से हल्की मतली, हल्का चक्कर की समस्या हो सकती है जो कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाता है, इसमें घबराने की आवश्यकता नही है। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एम रजा के मार्गदर्शन में खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक सी के देवांगन , खंड प्रशिक्षण अधिकारी ए शेख ,समस्त सेक्टर प्रभारी अधिकारी एवम सुपरवाइज़र के माध्यम से समस्त आवश्यक तैयारी पूरी कर लिया गया है, समस्त दल एवम सुपरवाइजर का प्रशिक्षण किया गया है।एवम दल सुपरवाइजर के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान सतत निगरानी रखा जाएगा।
कार्यक्रम के जन जागरूकता हेतु आज सोमवार को विकासखंड नवागढ़ के मीडिया साथियों का बैठक रखा गया जिसमे प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से शामिल हुए, जिसमे डा. एम एम रजा द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी मीडिया को प्रदाय किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *