December 23, 2024

अग्रहरी समाज का सलका में मासिक बैठक संपन्न

अग्रहरी समाज का सलका में मासिक बैठक संपन्न

उदयपुर/अग्रहरी समाज सलका उदयपुर की मासिक बैठक श्रावण मास की 6 अगस्त को सलका में संपन्न किया गया !समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन वंदना के साथ बैठक प्रारंभ किया गया, जिसमें सचिव द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का सम्मान करते हुए अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सामाजिक व्यवस्थाओं क्रियाकलापों व नए प्रावधानों समेत महिला संगठन इत्यादि विषयों पर गंभीर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया ! नियमित एवं शत प्रतिशत बैठक निरंतर किए जाने के संदर्भ में आवश्यक प्रावधान बनाए गए !वैचारिक अभिव्यक्ति के क्रम में अनिल गुप्ता ने सामाजिक भवन निर्माण किए किए जाने का प्रस्ताव रखा !मनीष गुप्ता द्वारा स्थापित शिव निर्माण मरम्मत सामाजिक एवं अन्य सहयोग से किए जाने का सुझाव दिया !अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता ने सामाजिक संगठन को सुदृढ़ एवं संगठित किए जाने हेतु नियमानुसार कड़े प्रावधान बनाए जाने का आग्रह करते हुए सामाजिक सद्भावना भाईचारे को बढ़ावा दिए जाने हेतु नियमित मासिक बैठक किए जाने व निरंतर प्रगतिशील उद्देश्य व क्रियाकलापों को मूर्त रूप दिए जाने का सुझाव प्रस्तुत किया !कोषाध्यक्ष बंसी गुप्ता सुदामा प्रसाद ने संगठन की आर्थिक व्यवस्था को व्यवस्थित करते हुए मासिक शुल्क संगठन में नियमित रूप से प्रदान किए जाने का आग्रह किया ? नागेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि किसी भी कार्य के दो पहलू होते हैं हमें सार्थक बिंदुओं की ओर स्वयं समाज का ध्यान आकृष्ट करना चाहिए !बैठक में छठ घाट निर्माण किए जाने के संदर्भ में सचिव भरत लाल गुप्ता द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिससे ग्राम वासियों सरकारी सहयोग से पूर्ण किए जाने का निर्णय किया गया! अंत में नागेंद्र प्रसाद गुप्ता के माता स्वर्गीय मीना देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर सामाजिक श्रद्धांजलि दी गई !बैठक में हरिशंकर नागेश्वर प्रसाद सत्य प्रकाश भरत लाल बंसी लाल मनीष कुमार सूरज गुप्ता जितेंद्र सुदामा अनिल कुमार सरजू कान्हा इत्यादि उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *