फल वितरण कर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के राष्टीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का जन्मदिन मनाया गया।
फल वितरण कर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के राष्टीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का जन्मदिन मनाया गया। .
सूरजपुर/प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन के निर्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश सचिव मो.टिंकू अब्दुल रहमान और मो अफरोज के नेतृत्व में जिला अस्पताल सुरजपुर में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। .इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर उसे मजबूत करने का संकल्प भी लिया और कहां छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग के लिए बेहतर काम कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार पुणे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित हैं। . . इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक के कार्यकर्ता जिशान,मोहसिन रजा,जुनैद,जियाउल हक़(रज्जु) सहित अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।