January 14, 2025

कलेक्टर ने की किसानों से चर्चा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

कलेक्टर ने की किसानों से चर्चा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सूरजपुर- जिले के रामानुजनगर के ग्राम पंचायत देवनगर, माजा, उमापुर, नकना अन्य स्थानो में कलेक्टर संजय अग्रवाल खरीफ वर्ष 2023-24 मे धान रोपा व अन्य फसल बोनी की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। भारी बारिश के बीच में कृषकों के खेतों पर जाकर उनसे खेती-बाड़ी के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई व जिले के उपसंचालक कृषि प्रदीप एक्का को निर्देशित किया की समितियों में रासायनिक उर्वरक की कमी ना होने पाए एवं कृषकों को किसी भी प्रकार से कठिनाइयों का सामना न करना पड़े व कृषि विभाग अमला मुख्यालय में रहते हुए कृषकों से सतत संपर्क में रहे साथ हीं कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जावे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले किसान क्रेडिट कार्ड शत प्रतिशत कृषकों का बनवाएं निजी बीज व उर्वरक विक्रेताओं के संस्थानों पर कृषकों को उचित मूल्य पर सही समाग्री मिले यह भी सुनिश्चित किया जावे एवं संस्थानों का सतत निरीक्षण करते हुए गलत पाए जाने पर कार्यवाही की जावे। कलेक्टर ने कृषकों से बहुत हीं आत्मिक भाव से चर्चा की। भ्रमण के दौरान कृषि विकास अधिकारी प्रफुल्ल गुप्ता व जमुना सिंह गीता प्रसाद राजवाड़े गरीमा गुप्ता तोषी भगत सहित आमजन उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *