गरीब परिवार को अ.जाति युवा शक्ति संगठन के युवाओं द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया
गरीब परिवार को अ.जाति युवा शक्ति संगठन के युवाओं द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया, गया.. ..
सूरजपुर -अनु.जाति युवा शक्ति संगठन लगातार अपने मूल कार्यो में अग्रसर है, समाज को आगे बढ़ाने में भरपूर जोर दे रहे है ,युवाओ द्वारा समाज मे शिक्षा , समानता,भाई चारा, में रहने व भेदभाव,असमानता, ऊँचनीच, जैसे कुरीतियो के बारे में समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है, इसी बीच भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसमुसी पोस्ट बंजा में बचू राम पिता स्वर्गीय भगवत राम उम्र 52 वर्ष जिसका विगत 1 माह से chc भैयाथान में इलाज चल रहा था, जिसका इलाज के दौरान स्वास्थ बिगड़ने से आकस्मिक निधन हो गया, उनकी आर्थिक ठीक नही थी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था , इस दुःखदघड़ी में अनु.जाति वर्ग के युवाओं द्वारा मृतक परिवार को सान्तवना, व नगद आर्थिक सहयोग राशि प्रदाय कर शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद किया, जिसमे मुख्य रूप से रामेश्वर पाटिल (आर्यन) चंदन चौधरी, कमल चौधरी, उमा राज,मनोज पाटले, गंगा पाटिल,धर्मसाय, सुभाष कनेडिया,अनित कनेडिया,राजेन्द्र सैनी,हृदयलाल सैनी, टोसनलाल सैनी, संजय लास्कर,जनक कुमार, जीतराम, डोलसाय सैनी, परमेश्वर बघेल,चरन चौधरी,बाबुलाल चौधरी, व युवा शक्ति संगठन के युवा व समाज के लोग भारी संख्या में सक्रिय रहे,।