December 23, 2024

राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान मो.रफी के पुष्पतिथि पर संगीत कार्यक्रम रखा गया।

सूरजपुर/ युवा मितान क्लब के तत्वावधान में 31जुलाई को मो.रफी के पुष्पतिथि पर संगीत कार्यक्रम रखा गया जो सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा ग्राम पंचायत सिलफिली के राधा गोविंद मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े जी की उपस्तिथि रही जिनका स्वागत सुश्री पल्लवी राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्वयक, एवम् उनकी महिला क्लब प्रेमनगर विधानसभा प्रमिला सिंह क्लब टीम अध्यक्ष एवं मंदिर समिति द्वारा पुष्पगुच्छ के साथ किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश मंडल ,सुखदेव मंडल धीरज विश्वास,तपन सीकदार ,गौरांग मंडल मुकेश अग्रवाल प्रदीप राजवाड़े आदि की भी गरिमामई उपस्थिति भी रही जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर समिति के पंडित जी द्वारा गीत गाकर किया तत्पश्चात राज्य गीत अर्पा पैरी गीत के साथ छत्तीसगढ़ के उभरते सिंगर खैरागढ़ संगीत में पीएचडी उपाधि पुष्पराज देवांगन के गानों के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया एवं पुष्पराज के द्वारा मोहम्मद रफी के गानों की बहुत खूबसूरत प्रस्तुति हुई इसमें स्थानीय कलाकारों की भी शानदार प्रस्तुति रही जिसमें राहुल मंडल, गणेश कुमार सुजीत मिस्त्री ,नरेश सरकार,आलम रजवाड़े आदि विजय साहू सूरजपुर एव सुश्री पल्लवी ने भी अपनी प्रस्तुति दी उन्होंने ने बताया कि मो. रफी जी ने 5000 से भी ज्यादा गाने गाए और उनको आस्कर अवार्ड और कई फिल्म फेयर मिल चुके है और ये 19 भाषाओ में गाने गाए है राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्वयक सुश्री पल्लवी द्वारा बताया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगीत को बढ़ावा देना एवं प्रतिभाओं को खोज कर छोटे-छोटे जगह से उन को सम्मानित करने की दिशा देना जैसा कि राजीव युवा मितान क्लब में सामाजिक सांस्कृतिक खेलकूद उन सभी को महत्व दिया जा रहा है राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक सुश्री पल्लवी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े राधा गोविंद मंदिर समिति तपन सीकदार द्वारा भी कार्यक्रम की खूब सराहना की गई और कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी होते रहना चाहिए सिलफिली में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन पहली बार हुआ वह भी बिना किसी भेदभाव के राधा गोविंद मंदिर में संपन्न हुआ जो की बहुत गर्व बात है राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्वयक तत्वाधान में भी सभी कलाकारों और मंदिर समिति को विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं सुश्री पल्लवी को भी मंदिर समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्वयक ने मंदिर समिति का बहुत आभार व्यक्त किया और निवेदन किया ऐसे ही कार्यक्रम हमेशा कराया जाए जिससे लोगो को अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *