December 23, 2024

नाले में है रोड या रोड में है नाला जिसे पार कर नन्हे मुन्ने बच्चे रोजाना पहुंचते हैं स्कूल

नाले में है रोड़ या रोड में है नाला जिसे पार कर नन्हे मुन्ने बच्चे रोजाना पहुंचते हैं स्कूल

प्राथमिक स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चे रोजाना नाले को करते हैं पार कभी भी घट सकती है गंभीर दुर्घटना जिम्मेदार बने मुख दर्शक

सूरजपुर/:– सरकार द्वारा गांव-गांव में स्कूल और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़कर उनका विकास किया जा सके और गांवों में स्कूल बनाकर वहां के बच्चों को शिक्षित किया जा सके, लेकिन सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत चुनगड़ी में कुछ और ही मामला देखने को मिला है। यहां पर प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता है।

स्कूल के बच्चे एवं ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन और बारिश के समय इस को पार करते हैं। अब ऐसे में पंचायत द्वारा और बड़े स्तर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे ताकि स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए रास्ता मिल सके। पंचायतों में लाखों रुपए का आवंटन होता है। इसके बावजूद भी गांव के विकास के लिए पंचायत कोई कार्य करने पर ध्यान नहीं देती हैं।

नाला में भरा रहता है पानी

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनगडी के बांधपारा मोहल्ला और खोखापारा जाने का मुख्यमार्ग है और यहां की आबादी 1600 सौ के करीब है जिसमें लगभग 700 सौ वोटर है जो पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक और सांसद का चुनाव करने में अपना योगदान देते है लेकिन ये जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के आवागमन और अन्य मूलभूत सुविधाओं को ध्यान नहीं देते जहां इस मार्ग में आज तक एक पुल का निर्माण नहीं किया जा सका जहा ग्रामीणों और उनके बच्चों को आवागमन को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान

स्कूली बच्चे इस समस्या के कारण सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। उन्हें जलभराव के बीच से ही होकर स्कूल जाना पड़ता है। स्कूल जाते समय उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। कीचड़ लगने के कारण कभी कभी वो स्कूल से बिना पढ़े ही वापस आ जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों की ओर से कई बार इस समस्या के निदान के लिए मांग किया कि गांव का निरीक्षण करें और बच्चों की समस्या को दूर करें। अब तक किसी की ओर से कुछ कार्रवाई नहीं की गई है।

क्या कहते हैं ग्राम पंचायत के उपसरपंच

इस संबंध में जब ग्राम पंचायत चुनगड़ी के उपसरपंच रवि कुमार विश्वकर्मा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस समस्या के निदान के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास करके जनपद तक दिया गया लेकिन जनपद पंचायत के द्वारा इस विषय पर आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिस पर हम अभी भी प्रयासरत हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *