स्थायी वारंटी मुकेश नाथ योगी के विरूद्ध बेमेतरा सहित अन्य राज्यो में करीबन 13 अपराधिक रिकार्ड दर्ज
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
*प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 05.08.2023* *• सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही ।* *• ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत स्थायी वारंटी को दीगर राज्य मध्य प्रदेश से किया गया गिरफ्तार।* *• स्थायी वारंटी मुकेश नाथ योगी के विरूद्ध बेमेतरा सहित अन्य राज्यो में करीबन 13 अपराधिक रिकार्ड दर्ज ।* ———————————–
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा विशेष न्यायालय के प्रकरण क्र. 38/18, अपराध क्रमांक 399/2018 धारा 363,366(क),376 भादवि, 5(ठ),6 पाक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी मुकेश नाथ योगी पिता गनपतनाथ योगी उम्र 39 साल निवासी खरसौदकला थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन (मध्यप्रदेश) को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 05.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त स्थायी वारंटी मुकेश नाथ योगी के विरूद्ध बेमेतरा सहित अन्य राज्य में करीबन 13 अपराधिक रिकार्ड दर्ज है साथ ही इनके विरूद्ध 07 प्रकरणो में माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। जिसमें थाना भाटपचलाना, थाना भैरूगढ, थाना बडनगर, थाना बदनावर, थाना बेटमा, थाना कोतवाली मंदसौर सहित थाना बेमेतरा में गंभीर प्रकरणों में अपराध दर्ज है। उक्त कार्यवाही थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक अशरुफ खान, जितेन्द्र सिंह एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।