शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर में किया वृक्षारोपण :- अमित यादव
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा जिला अंतर्गत ग्राम नवलपुर में शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में किया गया वृक्षारोपण जिसमें अनेकों प्रकार के फलदार छायादार वृक्षारोपण किए गए इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने लिए अधिक से अधिक हिस्सा जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर के शिक्षक मनोज चतुर्वेदी योगेश कुमार साहू अमित यादव जनसेवक नवलपुर मनोज कुमार ध्रुव विकास धुव्र हरी बांधे रुपेंद्र धुव्र प्रितम यादव सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।