मौसमी बीमारियों में होम्योपैथी दवाएं होती हैं रामबाण – डॉ. श्वेता चेतानी
गर्वित मातृभूमि के सभी पाठक को आज बताना चाहेंगे कि बदलते मौसम और होम्योपैथी दवाएं किस तरीके से बीमारियों का सामना करते हैं। जीवन के दिनचर्या में अनेक बिमारियों से लड़ते मरीजों को प्रतिदिन हॉस्पिटल के चक्कर काटते देखते हैं।बदलते मौसम से कई बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है। डॉक्टर श्वेता चेतानी जो एक वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक है एवं जिन्हें इस क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव है। डॉ. चेतानी के अनुसार सफर करते समय तेज व ठंडी हवा लगने से जुकाम,खासी एवं बुखार होने पर या बरसात में भीग कर होने वाली बीमारियों पर होम्योपैथी दवाएं बहुत उपयोगी है। ऐसे में होने वाली बीमारियों के लिए ये दवाएं रामबाण साबित हो रही है। होम्योपैथी दवाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। क्रानिक डिजीज (यानि ऐसी पुरानी बीमारी जो जल्दी ठीक नहीं होती है) ऐसी बीमारियों में होम्योपैथ का इलाज बहुत उपयोगी है। चर्म रोग होने पर होम्योपैथिक दवा ही लेनी चाहिए। इससे चर्म रोग जड़ से समाप्त होगा और दवा के सेवन से अन्य कोई विकार भी उत्पन्न नहीं होगा।