December 23, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। बच्चों को आवश्यक दवाई वितरित की गई।

जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। बच्चों को आवश्यक दवाई वितरित की गई

सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर. एस.सिंह के मार्गदर्शन में आंखों के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले भर में आवासीय स्कूल छात्रावासों/आश्रमों में संक्रमण की रोकथाम हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ तेरस कंवर एवं सहायक नोडल अधिकारी मुकेश राजवाड़े के द्वारा प्रतिदिन सभी ब्लाकों ब्लाकों से समन्वय कर इस स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए राज्य कार्यालय को रिपोर्टिंग की जा रही है। इसी कड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में शिविर का आयोजन किया गया l प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश गुप्ता फार्मासिस्ट प्रियंका घोष नेत्र सहायक अधिकारी ऋतु राज सिन्हा मो. इमरान खान के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया l बच्चों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सावधानी और सतर्क रहने की जरूरत हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई l सभी बच्चों का आई चेकअप किया गया जिसमे 88 बच्चों को कंजेक्टिवाइटिस होना पाया गया। सभी बच्चों को ड्रॉप आवश्यक दवाई वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों को जानकारी देते हुए। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस वजह से संक्रमित होने वाले बच्चेl लगातार इसके चपेट में आ रहे है, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचाना चाहिए और लक्षण दिखाई पड़ते ही तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए और अपने आप को आइसोलेट करें। बच्चे जब तक पूरी तरह से ठीक न हो जाएं तब तक स्कूल न जाएं। संक्रमित बच्चे और बड़े सभी काला चश्मा का प्रयोग करें। इसी तरह से जिले के समस्त विकास खंडों में खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा में आश्रम छात्रावासों में शिविर लगाकर बच्चों का परीक्षण कर त्वरित उपचार प्रदान किए जा रहे हैं। शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी मारुति नंदन चक्रधारी अमित चौरसिया एसपी मिश्रा ऋतुराज सिन्हा इमरान खान दीपक गुप्ता श्यामलाल चौधरी मेडिकल टीम एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रों के उपस्थिति में सिविल का सफल आयोजन कर संक्रमण के रोकथाम के समुचित उपाय किए जा रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *