शिविर लगाकर छात्रों को बताया गया आई फ्लू के लक्षण और बचाव के तरीके।
शिविर लगाकर छात्रों को बताया गया आई फ्लू के लक्षण और बचाव के तरीके।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/दिनांक 04 अगस्त 2023 को आई फ्लू के रोकथाम एवं बचाव हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम सिंह के निर्देशानुसार नेत्र सहायक अधिकारी अमित चौरसिया द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसाद नगर बंजा में जांच शिविर लगाकर बच्चों का आवश्यक उपचार के साथ स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान किया गया। साथ ही मितानिन कोऑर्डिनेटर सावित्री देवांगन के द्वारा बाल अधिकार विषय पर सभी कक्षाओं से 2-2 छात्रों को प्रशिक्षित किया गया एवं श्री सुपारी लाल सोनवानी RHO के द्वारा छूटे हुए बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। तदुपरांत कन्या आश्रम बंजा में एवं बालक छात्रावास शिवप्रसाद नगर में जांच शिविर लगाकर बच्चों नेत्र परीक्षण कर उपचार व उसके बचाव की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान संस्था के प्राचार्य श्री ब्रजेश चौबे, स्वास्थ्य प्रभारी शिक्षक, श्री राधेदास वैष्णव, छात्रावास अधीक्षक दीपक मिश्रा, कु0 अनामिका रजक स्टाफ नर्स, कु0 किरण साहू CHO, कु0 मेघा मिश्रा, मितानिन एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।