सोलर पंप खराब,हाईस्कूल के बच्चे और ग्रामीण स्वच्छ पेयजल के लिए परेशान. सुध लेने वाला कोई नहीं
सोलर पंप खराब,हाईस्कूल के बच्चे और ग्रामीण स्वच्छ पेयजल हेतु परेशान सुध लेने वाला कोई नहीं
सूरजपुर/प्रतापपुर -विकास खंड प्रतापपुर के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत रमकोला के हाईस्कूल के पास व खासपारा में लगा सोलर पंप खराब हो गया है।इससे यहां पेयजल समस्या पैदा हो गई है। दोनों पारा के करीब 120 परिवार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। वही हाईस्कूल में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चे शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे है स्थानीय लोग गांव से करीब 500 मीटर दूर झिरिया से पीने का पानी जुटाने को मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत रमकोला के सरपंच बताते हैं कि पेयजल के लिए 5 साल पहले गांव में सोलर पंप लगा था। पुराना होने के कारण सोलर पैनल खराब हो चुके हैं। पंप से पानी नहीं निकल रहा है, जिसके चलते लोग गांव से करीब 500 मीटर दूर नदी किनारे झिरिया खोदकर पीने का पानी जुटा रहे हैं। यह समस्या पिछले 3- 4 महीने से बनी हुई है। कमोबेश यही स्थिति रमकोला क्षेत्र के कई गाँव का है। वहां भी सोलर पंप बंद पड़ा हुआ है। भारी बारिश से वनांचल क्षेत्र में पेयजल की बहू बहुत दिक्कत हो रही है स्वच्छ पेयजल नहीं मिलने से इन क्षेत्रों में मौसमी बीमारी का भी कहर आ सकता है समय रहते गांवों में लगे सोलर पंपों में सुधार जरुरी है,अन्यथा समस्या गंभीर हो जाएगी।
समस्या बड़ी निराकरण किया जाएगा
जगत लाल आयाम
इस संबंध में जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा की बारिश के मौसम में क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल देने की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और क्रेडा विभाग की संयुक्त रूप से है। मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है तत्काल क्रेडा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सोलर पंप सही कराया जाएगा