अफरोज खान को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया।
अफरोज खान को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– जिले के नगर पंचायत भटगांव के एल्डरमैन व कांग्रेस नेता अफरोज खान को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया।अल्पसंख्यक कांग्रेस के छ.ग.प्रभारी नजमुद्दीन राईन सह प्रभारी आसिफ पाशा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सांसद दीपक बैज सांसद व अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन की सहमति से अफरोज खान को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।अफरोज खान युवक कांग्रेस से अपनी राजनीति पारी की शुरवात की थी तथा समय समय पर कांग्रेस के कई कमेटी में ज़िम्मेदार पदो पर रहें हैं और पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। वर्तमान में अफरोज खान नगर पंचायत भटगांव में एल्डरमैन के पद पर रह कर नगर के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। अफरोज खान ने प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवती राजवाड़े का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन पर विश्वास करके नई जिम्मेदारी दी है।