December 23, 2024

शिवसेना उद्धव गुट के प्रदेश प्रमुख का सूरजपुर दौरा….. कहा सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

शिवसेना उद्धव गुट के प्रदेश प्रमुख का सूरजपुर दौरा….. कहा सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

मो0 सुल्तान सूरजपुर

.सूरजपुर-छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख (उद्धव गुट) डॉ.आनंद सिंह मल्होत्रा पूरे प्रदेश के दौरा में है इसी क्रम में बुधवार को सूरजपुर पहुंचे जहां शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया गया विश्रामगृह में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा। संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है इसी उद्देश्य से पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इस बार पूरी मजबूती के साथ शिवसेना चुनावी मैदान में उभरकर सामने आएगी। इस सिलसिले मे स्थानीय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। . डॉ आनंद सिंह मल्होत्रा ने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम, रखा गया है इन सभी आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दौरा का किया जा रहा है।

छग में सभी 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी-शिवसेना उद्धव गुट

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुचे हैं। जिसमें संगठन विस्तार और रणनीति को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर डॉ आनंद सिंह मल्होत्रा ने बताया कि उद्धव साहब ने हमें सभी सीटों पर तैयारी करने के लिए कहा है केंद्रीय नेतृत्व भी चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ 90 जगहों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। हम इस बार तीसरी शक्ति बन कर उभरेंगे।

भाजपा पर साधा निशाना:-फसल काट कर ले गए हैं जमीन हमारे पास है

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा उनकी नीति है खरीद-फरोख्त की, शिंदे को भाजपा ने खरीद लिया है जिससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है फसल काट कर ले गए हैं लेकिन जमीन हमारे पास है शिवसेना का हर कर्मठ कार्यकर्ता उद्धव साहब के साथ है। .

इस कार्यक्रम में शिवसेना के सरगुजा संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपप्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार शास्त्री, मनेश द्विवेदी, जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव पिंकी पटेल मोहन टेकाम, जय सोनवानी, मुकुंद शर्मा, पवन तिवारी, डॉ. पटेल, डॉ. यादव, कृष्णा सिंह , जानकी सिंह आदि बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। .

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *