स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत निर्मित 13 दुकानों का विधिवत आवंटन दुकानदारों को सौंपा गया अधिकार पत्र
स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत निर्मित 13 दुकानों का विधिवत आवंटन दुकानदारों को सौंपा गया अधिकार पत्र
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ प्रतापपुर -मंगलवार को राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डा प्रेम साय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य व जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, शक्कर कारखाना अध्यक्ष विघासागर सिंह, जेल संदर्शक सतीश चौबे, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, जनपद सदस्य सुरेश चक्रधारी, सुरेश केराम, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव नवीन जायसवाल, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव जीशान खान, अनुप गुप्ता, निशंक शुक्ला व प्रियंकल तिवारी की उपस्थिति में जनपद पंचायत परिसर में स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2012-13 में निर्मित 13 दुकानों का पूरे विधि-विधान से पूजन कर लोकार्पण किया गया तथा साथ ही अनुबंध पत्र के माध्यम से उक्त दुकानों को प्राप्त करने वाले सभी व्यवसायियों को दुकानों का आवंटन कर अधिकार पत्र सौंपा गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डा प्रेम साय सिंह टेकाम ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में उपस्थित दुकान प्राप्त करने वाले व्यवसायियों को बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से इन दुकानों का आवंटन रुका हुआ था स्वरोजगार के जरिए आगे बढ़ने की इच्छा रखने वाले युवा लगातार दुकानों के आवंटन की मांग कर रहे थे इसके बावजूद पूर्व की सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही थी फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई और युवा व्यवसायियों की मांग अनुरूप दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई परिणामस्वरूप आज आप लोगों के हाथों में दुकानों के अधिकार पत्र हैं। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयम व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम उपरांत व्यवसायियों ने राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डा प्रेम साय सिंह टेकाम से दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिए शौचालय व पेयजल व्यवस्था करने भी मांग की जिस पर उन्होंने दोनों ही मांगों को पूरा करने घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ मो निजामुद्दीन, सचिव संघ अध्यक्ष गिरिजा सोनी, प्रवक्ता मो आरिफ, लिपिक अनुजेश्वर पांडेय, रामजीत राजवाड़े, पंचायत निरीक्षक राधेलाल पैकरा, सरपंच, पंच व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।