December 23, 2024

क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु भाजयुमो ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन.

क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु भाजयुमो ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– भारतीय जनता युवा मोर्चा भटगांव द्वारा निरंतर हो रहे चोरी की घटनाओं को रोकने और आरोपियों के धरपकड़ के संदर्भ में थाना प्रभारी को उपाध्यक्ष साकेत अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

उपाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने बताया कि विगत कुछ समय से सलका और आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की एक ही रात में 4 से 5 घरों के सामने खड़ी ट्रैक्टरों की बैटरियां और सेल्फ को चोरी कर ले रहे हैं इस दौरान उपाध्यक्ष ने पहले भी चोरी की घटनाओं अवगत कराया था जिसमें कार्यवाही नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही है भविष्य में किसी अनहोनी की संभावना को आमंत्रण दे रही है। साथ ही निरंतर बढ़ रहे मादक पदार्थों के बिक्री और सेवन को लेकर के थाना प्रभारी के सामने चिंता व्यक्त किया गया। नशखोरी का मामला निरंतर बढ़ रहा है जिसमे युवावर्ग तेजी से चपेट मे आ रहा है। नशीली वस्तुओं के सेवन से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और परिणाम स्वरूप अपराध के मामले में भी युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है।

ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, युवामोर्चा महामंत्री ज्ञान प्रकाश दुबे, भाजपा कार्यालय प्रभारी मोनू सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश गुप्ता, रंजीत सिंह, जितेंद्र शर्मा, विकाश राजवाड़े, असलम खान, प्रियेश गुप्ता और भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *