अंगूठा लगाने के बाद भी हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है राशन ग्रामीणों ने किया तहसील कार्यालय का घेराव
अंगूठा लगाने के बाद भी हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है राशन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– कहने को तो छत्तीसगढ़ में प्रत्येक नागरिक को खाद सुरक्षा अधिकार प्राप्त है लेकिन उसके बाद भी गरीबों के राशन पर डाका डालने के बात अब आम हो गई है जबकि प्रशासन द्वारा अंतिम व्यक्ति को राशन मिले इसके लिए जहां ई पोस मशीन सहित खाद निरीक्षक के द्वारा राशन दुकान का मानिटरिंग सुनिश्चित किया गया है। इसके बावजूद भी ग्रामीणों का अंगूठा लगवाकर में राशन नहीं दिया जाता है।
विकासखंड के ग्राम पंचायत बरौली व केनापारा के लगभग 700 कार्डधारियों का अंगूठा लगवाकर विक्रेता द्वारा उन्हें राशन नहीं दिया गया जिससे ग्रामीण आंदोलित हो गए और बीते सोमवार को किसान नेता सुनील साहू के नेतृत्व में तहसील कार्यालय भटगांव का घेराव करते हुए 6 से 7 घंटे तक प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पर ग्रामीण अड़े रहे अंततः खाद निरीक्षक अतुल गुप्ता तहसीलदार बिहारी लाल राजवाड़े द्वारा 25 दिवस के भीतर जुलाई माह का राशन दिए जाने के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने और अपना प्रदर्शन समाप्त किया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
विधायक को श्रवण यंत्र की जरूरत – सुनील साहू
किसान नेता सुनील साहू ने विधायक पारसनाथ राजवाड़े पर तंज कसते हुए कहा कि उनके निवास के कुछ ही दूरी पर हज़ारों गरीबों से अंगूठा लगवाकर उन्हें राशन नहीं दिया जाता है जबकि ग्रामीणों ने मुझे बताया कि राशन नहीं दी जाने की शिकायत लेकर विधायक के पास भी गए थे उसके बाद भी उनके द्वारा राशन दिलाने हेतु कोई सार्थक पहल नहीं किया गया। क्या उनके कानों तक इस गरीब जनता की आवाज नहीं पहुंची होगी? लगता है गरीबों की आवाज सुनने के लिए श्रवण यंत्र की आवश्यकता अब विधायक को है।
आखिर राशन में गड़बड़ी कहां?
खाद्य अधिकारी विजय किरण से इस संबंध में जानकारी लेना चाहे तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया लेकिन विभाग के सूत्र बताते हैं कि खाद्य विभाग के द्वारा कई राशन दुकानों में स्टाक उपलब्ध दिखाने के कारण राशन भेजा ही नहीं गया है जिसके कारण दुकानदार खाद्यान्न बाँट नही पाए चूंकि ई पोस मशीन में हितग्राहियों का अंगूठा लगाने के बाद ही आगामी माह का राशन आता है इस खेल में विभाग के बड़े अधिकारियों की भी मिली भगत शामिल है।