विभिन्न ग्राम पंचायतों में लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए भाजपा मंडल भटगांव के नेताओं ने सौंपा ज्ञापन.
विभिन्न ग्राम पंचायतों में लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए भाजपा मंडल भटगांव के नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– भटगाव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे के नेतृत्व में भटगाव बिज़ली विभाग के जी आई साहब को मुख्य कार्यपालन यात्रिकी विभाग सूरजपुर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए भाजपा नेताओं ने बताया की पिछले कई साल से भटगाव मंडल के 7 ग्राम पंचायतों में लो वोल्टेज की समस्या है लाइट ठीक से नहीं जल पाता यहाँ 63 के वी के नवीन ट्रांसफार्मर की जरूरत है जिसमें सोनपुर के खालपारा, सुदामानगर खालपारा, बरपारा के बडकापारा,डुमरिया यादव पारा,पोडी जुनापारा,कोटेया महादेव पारा,अनरोखा जुनापारा, बासापारा के आम जनता ग्रामीण जन परेशान है क ई बार ग्रामवासी के द्वारा लिखित शिकायत के बावजूद भी आज तक कोई पहल नहीं किया गया भाजपा नेताओं ने कहा विगत 10दिनो मे बिजली की समस्या को देखते हुए तत्काल नवीन ट्रांसफार्मर लगाया जाए नहीं तो भाजपा मंडल भटगाव के सभी कार्यकर्ता व ग्रामीण जनो के साथ करसु अंबिकापुर मार्ग मे चक्का जाम व धरना-प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन सौपने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे, मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष शिवनाथ पैकरा, वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र गुप्ता, भाजयुमो उपाध्यक्ष अनुप जयसवाल,ओमकार सिंह, मंत्री पुरन राजवाडे, देवशरन पैकरा, छोटेलाल पैकरा, रंजीत सिंह, जितेन्द्र शर्मा, संतोष पैकरा, गणेश यादव,चंदर राजवाडे सहित सभी ग्रामिण जन उपस्थित थे ।