December 23, 2024

घुमंतू मवेशियों की सुरक्षा को लेकर समय सीमा बैठक में हुई चर्चा

घुमंतू मवेशियों की सुरक्षा को लेकर समय सीमा बैठक में हुई चर्चा

सूरजपुर/01 अगस्त 2023/ घुमंतू मवेशियों के संरक्षण व सुरक्षा को लेकर आज कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने समय सीमा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत उन्होंने पशुधन विकास विभाग, नगर पालिका परिषद एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित अधिकारियों को अपने अधीनस्थों के साथ बैठक लेकर जन जागरण कार्यक्रम चलाने एवं पशुधन को दुर्घटना से बचाने हेतु सकारात्मक दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायतों में गांव स्तर पर भी बैठक लेने की बात कही। उन्होंने कहा सबसे पहले पशुपालकों से संपर्क कर उन्हें अपने पशुधन की उचित व्यवस्था के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही रात्रि के समय घुमंतू मवेशियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को नग्णय करने की दिशा में सभी संबंधित अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। इसके लिए वो मवेशियों के जमावड़े वाले स्थान को चिन्हित करें, स्पॉट पर ही रेडियम पट्टी उनके गर्दन व सिंग में लगाई जाए इस बात को सुनिश्चित करें और उनके लिए सड़क से अन्यत्र वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराएं। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जिले में निर्मित गौठानों को सुव्यवस्थित करने के लिए कहा ताकि यहां घुमंतू मवेशियों या पशुधन को स्थान दिया जा सके। इसके अलावा बैठक में फसल बीमा, जाति निवास प्रमाण पत्र, बिज़ली व्यवस्था के साथ साथ जिला सहकारी विकास समिति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
    बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, वनमण्डलाधिकार संजय यादव, एडीएम नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, नन्दजी पाण्डेय, सागर सिंह राज, श्रीमती दीपिका नेताम, डीएसपी एमानुएल लकड़ा, समस्त जनपद सीईओ, सीएमओ सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *